Dhanteras 2020: धनतेरस पर जानें आपके शहर के हिसाब से क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त | Boldsky

2020-11-11 103

Dhanteras is also known as Dhan Trayodashi. The festival of Diwali begins on the day of Dhanteras. This year, this festival is being celebrated on 13 November. On this day, Goddess of wealth Kubair, Goddess Lakshmi is worshiped. It is believed that Mata Lakshmi appeared on this day during the churning of the ocean with a urn full of money and gold. Not only this, the jewelery Dhanvantari of Ayurveda is also worshiped on this day. On this day people burn lamps in their home and outside. On this day, people buy gold, silver, metal items etc. It is believed that on this day, things purchased in the auspicious time give auspicious results. These people also worship in their homes and business places. Let's know what is the auspicious time of worship in your city on this day

धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता रहै। धनतरेस के दिन से ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत होती है। इस साल यह त्योहार 13 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन धन के देवता कुबैर, माता लक्ष्मी की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी इस दिन समुद्र मंथन के दौरान धन और सोने से भरा कलश लेकर प्रकट हुईं थी। यही नहीं इस दिन आयुर्वेद के जेवता धनवंतरी की पूजा भी की जाती है। इस दिन लोग अपने घर में औऱ बाहर दिया जलाते हैं। इस दिन लोग सोना-चांदी, धातु की चीजें आदि खरीदते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदी हुई चीजें अक्षय फल देते हैं। इस लोग अपने घरों और व्यापारिक स्थल में भी पूजा अर्चना करते हैं। आइए जानें इस दिन आपके शहर में पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त.

Videos similaires